Relationship: इस देश में शादी के बाद अलग-अलग सोते है कपल, इसके पीछे है दिलचस्प वजह...

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली हर हैप्पी कपल के पीछे कुछ न कुछ ऐसा राज़ होता है, जो वे दुनिया से छिपाकर रखना पसंद करते हैं. उनकी अपनी कुछ ऐसी अंडरस्टैंडिंग होती है, जो उनके रिश्ते को काफी मजबूत बना देती है.
हालांकि एक कपल ने जब ऐसा ही एक राज़ बताया तो सुनने वाले दंग रह गए. आपने शायद ही पहले कभी ऐसा सक्सेस मंत्र सुना होगा.
41 साल की लुआना रिबेरा और उनके 38 साल के पार्टनर एलेक्ज़ैंडर मेयर की ज़िंदगी खूब सुकून से कट रही है और वो दोनों बिल्कुल परफेक्ट कपल की तरह नज़र आते हैं.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
हालाांकि उनके इस हैप्पी रिलेशनशिप के पीछे एक ऐसा राज़ है, जिसे हर कोई पचा नहीं सकता है. वे एक रिलेशनशिप में होने के बाद भी पिछले 7 साल से एक-दूसरे के साथ एक बिस्तर पर नहीं सोए हैं.
अलग-अलग सोता है कपल
आपने पारंपरिक तौर पर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि कपल को कितना भी झगड़ा हो अपने सोने की जगह नहीं बदलनी चाहिए और उन्हें एक साथ ही सोना चाहिए.
हालांकि बदलते हुए दौर में आपको ऐसे हैप्पी कपल भी मिलेंगे, जो एक साथ नहीं सोते हैं. टिकटॉक पर एक कपल ने बताया कि वे एक साथ बेड शेयर नहीं करते हैं.
Vitabiotics से बात करते हुए लुआना नाम की महिला ने बताया कि वे अपने पार्टनर के साथ एक ही घर में रहती हैं और उनकी बेटी भी है.
फिर भी वे बेडरूम शेयर नहीं करते हैं. नींद खराब नहीं हो, इसलिए उन्होंने अपने 7 साल के रिलेशनशिप में पहले ही ये तय कर लिया था कि उनका स्पेस अलग-अलग होगा.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
बच्चा भी सोता है टर्न के मुताबिक
कपल का 2 साल का एक बेटा है, जो उनके इस समझौते के तहत कभी मां तो कभी पापा के साथ सोता है. इस तरह से दोनों को ही रेस्ट का मौका मिल जाता है और बारी-बारी से उनकी नींद पूरी हो जाती है.
लुआना का कहना है कि अलग-अलग रहने से उनका रिश्ता और मजबूत हुआ है. किसी के खर्राटे या किसी और वजह से उनकी नींद में खलल नहीं पड़ता है और वे एक-दूसरे को ब्लेम भी नहीं करते हैं.