Old Coins Bazaar

Relationship Tips: ऐसी लड़कियों से कभी न करें दोस्ती, दे सकती है धोखा

Relationship: हमें आपने जीवन में लाईफ पार्टनर का चयन खुद ही करना पड़ता है. आज के समय में एक अच्छा व सच्चा लाईफ पार्टनर  मिलना बहुत मुसकिल है. चलिए जानते है धोखेबाज पार्टनर की निशानी
 | 
: ऐसी लड़कियों से कभी न करें दोस्ती, कभी भी दे सकती है धोखा

Old Coin Bazaar, Digital Desk Delhi: एक सच्चा लाइफ पार्टनर मिलाना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग मतलब से ही एक-दूसरे से जुड़ते हैं. वहीं आजकल लोग रिश्ता तो बना लेते हैं लेकिन उस रिश्ते में धोखा होता है तो यहा आके पार्टनर का विश्वास टूट जाता है.

अक्सर रिलेशनशिप में ऐसा होता है कि आप अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार होते हैं लेकिन आपका पार्टनर आपको प्यार में धोखा दे रहा होता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि आप पार्टनर की बातों में आ जाते हैं और धोखे को समझ नहीं पाते हैं. वहीं जब सच्चाई का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

वहीं कई बार आप अपने पार्टनर के धोखे और झूठ को पकड़ लेते हैं लेकिन उसे नजरअंदाज कर देते हैं.

चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप अपने पार्टनर के झूठ का पता कैसे लगाएं? चलिए जानते हैं.

धोखेबाज महिलाओं की निशानी- 

दूसरों के पैसे खर्च कराना-

अक्सर लोग फायदे के लिए रिलेशनशिप में आ जाते हैं. ऐसे रिश्ते में पार्टनर आपसे प्यार नहीं कराता है बल्कि सिर्फ आपका फायदा उठाते हैं. ऐसा काम महिलाएं ज्यादा करती हैं. जब आप कहीं बाहर जाते हैं तो वह शॉपिंग या किसी बहाने से आपसे पैसे खर्च कराती हैं.

इतना ही नहीं वह आपसे अपनी परेशानियां बताकर पैसे मांगने भी लगती हैं. अगर आपका पार्टनर भी ऐसा ही कर रहा है तो आप सावधान हो जाएं और फौरन उससे दूरी बना लें. 

फोन छुपाना -

लोग प्राइवेसी के लिए अपने फोन में पासवर्ड लगाते हैं लेकिन जब बात पार्टनर की आती है तो आपके पार्टनर को भी आपका पासवर्ड पता होना चाहिए.

वहीं अगर आपका पार्टनर आपको अपना फोन न छूने दे या फिर फोन का पासवर्ड न बताएं तो समझ लेना चाहिए कि वह आपसे कुछ छुपा रहे हैं जो गलत हैं. इसलिए ऐसे पार्टनर से आपको फौरन दूरी बना लेनी चाहिए.