रिटायर कर्नल ने शुरु की फार्म हाउस में खेती, ऑर्गेनिक तरीका से बागपत में पाया पहला स्थान

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली बागपत में एक रिटायर कर्नल ने ऑर्गेनिक खेती का रास्ता चुनकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उनके पास गांव में 8 एकड़ जमीन है. जिस पर वह फार्म हाउस बनाकर ऑर्गेनिक खेती कर रहे है.
उनके फार्म हाउस में प्रकार की खेती हो रही है. वही, फलदार सब्जियों की भी ऑर्गेनिक तरीके से खेती कर रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद ऑर्गेनिक खेती करके वह और किसानों के लिए भी आइडल बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
बागपत का एक बड़ा गांव है. जहां एक किसान परिवार के बेटे नरेंद्र त्यागी ने फौज में नौकरी की और प्रमोशन पाकर वह कर्नल बने. कर्नल पद से रिटायरमेंट हुए तो गांव पहुंचे.
उन्होंने काम करने के कई अलग अलग तरीके सोचे, जिसके बाद उन्होंने खेती करने की ठान ली और खेती भी ऑर्गेनिक. अब ऑर्गेनिक खेती करने में उनका जनपद में प्रथम स्थान है. करीब 8 एकड़ जमीन में वह ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं.
ऑर्गेनिक खेती से हो रहा अच्छा मुनाफा
श्री देश जैविक और प्राकृतिक फार्म के नाम से उन्होंने एक फार्म हाउस बनाया है. जहां पर परिवार के साथ वह अपना रहन-सहन करते हैं और ऑर्गेनिक खेती करते हैं. ऑर्गेनिक खेती से वह अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
मेरठ, शामली, हापुड़, दिल्ली और अन्य स्थानों के लोग उनके फार्म हाउस पर पहुंचकर ऑर्गेनिक तरीके से तैयार की गई सब्जियां खरीदते हैं. जिससे नरेंद्र त्यागी को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, इसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी पड़ जाता हैं फीका
रिटायरमेंट के बाद की गई ऑर्गेनिक खेती के लिए वह अन्य किसानों को आकर्षित कर रहे हैं. नरेंद्र त्यागी बताते हैं कि उन्होंने लॉकडाउन में रिटायरमेंट के बाद यह काम शुरू किया.
प्रकृति से जुड़ने के लिए उन्होंने ऑर्गेनिक खेती का रास्ता चुना. उनका कहना है कि ऑर्गेनिक खाने से लोग बीमारियों से बचते हैं और वातावरण भी प्रदूषित नहीं होता. उन्होंने और किसानों से भी ऑर्गेनिक खेती अपनाने की अपील की है.