Old Coins Bazaar

sapna chaudhary का पहला गाना जिसने पैसे शोहरत के साथ दी अलग पहचान

 सपना चौधरी को पूरा भारत देसी क्वीन के नाम से जानते है। सपना अपने गाने से सबके दिलों को जीत लेती है। सपना ने अपनी मेहनत से नाम और शौहरत दोनों कमाए है। सपना का पहला गाना सुपरहिट था। आज हर शादी और पार्टी में  सपना का ये गाना जरुर बजता है। 
 | 
 sapna chaudhary का पहला गाना जिसने पैसे शोहरत के साथ दी अलग पहचान

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली  कामयाबी के लिए कितनी यूं कदम नहीं चूमती. कामयाबी पाने के लिए दिन रात मेहनत करना पड़ती है.

इसलिए कहा जाता है, मेहनत का परिणाम उन्हें जरूर मिलता जो अपने लक्ष्य के लिए मजबूत हौसलों के साथ आगे बढ़ते हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) उन्हीं नामों से एक है.

छोटी सी उम्र से उन्होंने मेहनत की और आज वो मुकाम हासिल किया, जिसके तो कई लोग सिर्फ सपने ही देख पाते हैं. सपना चौधरी आज सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे भारती में अपनी पहचान बना चुकी हैं.

सपना चौधरी के हरियाणवी गाने (Sapna Choudhary Haryanvi Song) आज हर पार्टी में लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं, आखिर वो पहला गाना सपना (Sapna Choudhary first Hit Song) का कौन सा था, जिसने उन्हें नाम के साथ शौहरत और पैसा दोनों दिया.

सपना ने स्टेज पर डांस शुरू किया था, तब वह रागिनी में डांस किया करती थी, लेकिन कुछ सालों के बाद सपना का एक डांस वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें वही हरियाणवी गाना ‘ढाई लीटर दूध’ पर गजब के ठुमके लगाती दिखाई दीं.

ये भी पढ़ें- UP के इन जिलों में बनने वाली है नई रेल लाइन, 82 गांवों से ली जाएगी जमीन

लोगों को ये गाना इतना पसंद आया कि लोग इसे गुनगुनाने लगे और कुछ ही दिनों में इस गाने के साथ सपना भी हिट हो गईं. देखिए सपना का पहला हिट गाना-

इस गाने में सपना का लुक मौजूदा वक्त से काफी अलग है. ये उनके करियर के शुरूआती साल थे. इसके बाद कुछ एक गाने और आए और वो भी जबरदस्त हिट हो गईं.

इसके बाद फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने ठुमको से लोगों की दिल जीत लिया. आज सपना की हिट लिस्ट लंबी है, जिसको लोग काफी पसंद करते हैं और सुनने के बाद लोग डांस करने से खुद को रोक नहीं पाते.

सपना के स्टेज शो हिट होते हैं. सपना की एक झलक देखने के लिए भीड़ बेकरार रहती है. यहीं वजह है कि आज सपना चौधरी के जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते हैं, वो तुरंत ही हिट हो जाते हैं.

सपना चौधरी ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस फिल्म में सपना की एक्टिंग को जमकर पसंद किया गया.