Old Coins Bazaar

SBI ने दी ग्राहकों को खुशखबरी, इस स्कीम में मिलेगा ज़बरदस्त फयदा

State bank of India: अगर आप भी है SBI बैंक के ग्राहकों तो जान ले इस स्कीम के  फयदे, आइए जानते क्या क्या मिलेगा लाभ 
 | 
SBI ने दी ग्राहकों को खुशखबरी, इस स्कीम में मिलेगा ज़बरदस्त फयदा 

Old Coin Bazaar, New Delhi : अगर आपका अकाउंअ भी स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) में है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, एसबीआई की तरफ से ज्‍यादा ब्‍याज वाली एफडी स्‍कीम को आगे बढ़ा द‍िया गया है. पहले इसके तहत 15 अगस्‍त तक न‍िवेश करना था. एसबीआई (SBI) ने अपनी स्‍पेशल एफडी स्‍कीम 'अमृत कलश' (Amrit Kalash) की अंत‍िम त‍िथ‍ि को एक बार फ‍िर से बढ़ा द‍िया है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 400 द‍िन वाली इस स्‍पेशल एफडी स्‍कीम में नियमित ग्राहकों को 7.1% और सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.6% की दर से ब्‍याज म‍िलता है.

कब तक कर सकेंगे न‍िवेश

एसबीआई अमृत कलश में निवेश करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2023 कर द‍िया गया है. पहले इस योजना के तहत 15 अगस्त 2023 तक एफडी करनी थी. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 400 दिन वाली (अमृत कलश) स्‍पेशल एफडी स्‍कीम में 12 अप्रैल से 2023 से 7.10% की दर से ब्‍याज म‍िल रहा है. इसके अलावा योजना के तहत सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.60% की दर से ब्याज म‍िलता है.

SBI अमृत कलश योजना की विशेषताएं

एसबीआई (SBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस एफडी स्‍कीम में एनआरआई में न‍िवेश कर सकते हैं. स्‍पेशल एफडी स्‍कीम के तहत लाभा‍र्थी को ब्‍याज का पैसा एफडी मैच्‍योर होने पर ही द‍िया जाता है. खाते पर बनने वाली ब्याज की राश‍ि को टीडीएस काटकर आपके खाते में जमा किया जाता है.

अगर आप भी एफडी से मैच्‍चोर‍िटी से पहले पैसे की न‍िकासी करते हैं तो आपको ब्याज बैंक के पास जमा अवधि के लिए जमा के समय लागू दर से 0.50% से 1% कम या अनुबंधित दर से 0.50% या 1% कम (जो भी कम हो) काटकर म‍िलेगा.  आपको बता दें भारतीय स्टेट बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 3% से 7% (अमृत कलश को छोड़कर) के बीच ब्याज दर दे रहा है. इसके अलावा सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए ब्‍याज दर 3.50% से 7.50% के बीच है.