Old Coins Bazaar

Shama Sikander Video Viral: टिप टिप बरसा पानी पर शमा ने खोल दी चोली, जबरदस्त डांस से हिला दिया

Bhojpuri Shama Sikander  शमा सिकंदर आए दिन अपने वीडियो को लेकर चर्चा में रहती है। शमा सिंकदर की खूबसुरती के लोग दीवान है। इस एक्ट्रेस की उम्र 41 साल है लेकिन आज भी नई नई हिरोइनों पर भारी पड़ती है।
 | 
टिप टिप बरसा पानी पर शमा ने उतार फेंका साड़ी का पल्लू😜😋😜

Old Coins Bazaar, New Delhi  शमा को का हर वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग मे रहता है। हम आपको बतादें कि शमा ने 16 साल की उम्र में एक्टिंग शरू की थी। श्मा सिकंदर मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली है।

एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Actress Shama Sikander) हमेशा अपने बोल्ड और हॉट अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. शमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। 

वो अपनी बोल्ड तस्वीरों (Shama Sikander Photos) से इंटरनेट पर सनसनी मचा देती हैं।  हाल ही में शमा एक बार फिर से कुछ ऐसी ही वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।  

एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल (Shama Sikander Video Viral) हो रहा है। शमा इस वीडियो में बारिश में सिजलिंग डांस (Shama Sikander Sizzling Dance) करते हुए नजर आ रही हैं।  बॉलीवुड के फेमस गाने टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Paani) में शमा का ये डांस बारिश में आग लगा रहा है।    

टिप टिप बरसा पानी पर शमा सिंकदर ने बरपाया कहर

शमा सिकंदर की फोटो और वीडियो (Shama Sikander Video) अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। लोग शमा की इसी बोल्डनेस पर फिदा हो जाते हैं। इस बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।

 इस Video में शमा सिकंदर ने येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है और वो बॉलीवुड के हिट सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी पर अपना हॉट डांस (Hot Dance) दिखा रही हैं. इस वीडियो में शमा की अदाएं देखकर कोई भी अपना दिल हार सकता है। 

10 साल की मासूम उम्र और वो बात

शमा सिकंदर (Shama Sikandar Family) का जन्‍म राजस्‍थान के मकराना में हुआ है। शमा के पिता सिकंदर गेसावत मार्बल के व्‍यापारी हैं। मां गुलशन घर संभालती हैं। परिवार में दो भाई खालिद शेखर और रिजवान सिकंदर हैं और एक छोटी बहन है सलमा सिकंदर।

शमा सिकंदर ने एक इंटरव्‍यू में  बताया था कि जब वह 10 साल की थीं, तब पेरेंट्स को बात करते हुए सुना था कि घर में खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। शमा ने उसी दिन तय कर लिया था कि उन्‍हें अब जल्‍द से जल्‍द अपने पैरों पर खड़ा होना होगा, ताकि परिवार संग खर्चे बांट सके।

16 साल की उम्र से कर रही काम 

महज 16 साल की उम्र में शमा सिकंदर (Shama Sikandar) ने बॉलीवुड में डेब्‍यू किया। 1998 में वह प्रेम अगन फिल्‍म में नजर आई थीं। इसके बाद वह आमिर खान की फिल्‍म 'मन' में भी नजर आईं।

साल 2003 में शमा ने टीवी की दुनिया में 'ये मेरी लाइफ है' से डेब्‍यू किया। वह 2014 तक छोटे पर्दे पर भी नजर आईं। उनका आख‍िरी टीवी शो 'बालवीर' था।