Old Coins Bazaar

Sleeper Vande Bharat ट्रेन जल्द होने जा रही है शुरु, इस दिन से मिलेगी ये सुविधा

हाल ही में सरकार ने अपने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब दिल्ली से पटना यात्रा करने वाले यात्री अब लेटकर सफर कर सकते है। हाल ही में सरकार ने ऐलान किया है कि जल्द ही स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरु की जाएगी। आइये जानते है ये सुविधा कब से मिलने वाली है...
 | 
 Sleeper Vande Bharat ट्रेन जल्द होने जा रही है शुरु, इस दिन से मिलेगी ये सुविधा

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली   सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की इस वक्त देश में खूब धूम है. हर किसी की जुबान पर इसका नाम है और हर कोई इसमें एक बार सफर करना चाहता है.

कई लोग तो केवल वंदे भारत में ट्रैवल करने के लिए ही ट्रैवल प्लान बना रहे हैं. इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय रेलवे तेजी से नई वंदे भारत पटरियों पर उतार रही है. देश में अब 23 वंदे भारत का परिचालन किया जा रहा है.

हालांकि, ये सभी चेयरकार हैं और इन्हें अधिकतम 760 किलोमीटर की दूरी तक ही चलाया जा रहा है. लेकिन अब जल्द ही लोगों को स्लीपर वंदे भारत (Sleeper Vande Bharat) का सफर करने को भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस संबंध में कहा है कि अगले साल मार्च में वंदे भारत का स्लीपर वर्जन बनकर तैयार हो जाएगा.

इसके बाद इसे लंबी दूरी के रूट जैसे दिल्ली-पटना, दिल्ली-मुंबई, हावड़ा-जयपुर व भोपाल-लखनऊ जैसे लंबे रूट्स पर चलाया जा सकेगा. इन ट्रेनों का अभी निर्माण चल रहा है.

गौरतलब है कि स्लीपर वंदे भारत की स्पीड भी मौजूदा वंदे भारत से ज्यादा होगी. इसे 220 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलने के लिए बनाया जाएगा. जबकि इसकी ऑपरेशनल स्पीड 200 किमी प्रतिघंटा होगी.

अभी वाली वंदे भारत की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन पटरियों और सिग्नलिंग के कारण इसे 130 से ऊपर नहीं ले जाया जाता. अधिकांश रूट पर यह 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ही चलती है.

500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए

रेल मंत्री के अनुसार, 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए वंदे भारत में स्लीपर कोच लगाये जाने की योजना है. इन वंदे भारत के कोच एल्युमिनियम के बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

बकौल रेल मंत्री, मंत्रालय कुल 400 वंदे भारत (स्लीपर व चेयरकार) का परिचालन करने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा है कि पूरे देश को वंदे भारत से जोड़ा जाएगा. स्लीपर ट्रेन में 16 कोच लगाए जाएंगे.

कहां बन रही वंदे भारत

फिलहाल इसका निर्माण आईसीएफ, चेन्नई में हो रहा है. 200 नई वंदे भारत के लिए कॉन्ट्रेक्ट जारी किया जा चुका है. आईसीएफ के अलावा एमसीएफ, रायबरेली में भी वंदे भारत को बनाने की मंजूरी मिल चुकी है.

वहीं, लातूर रेल फैक्टरी और बीएचईएल में वंदे भारत बनाई जाएंगी. रेलवे का लक्ष्य अगले महीने तक 75 वंदे भारत को पटरियों पर लाने का है. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 वंदे भारत को एक साथ हरी झंडी दिखाई थी.