Sticker Bussines: छोटे इन्वेस्टमेंट से शुरू करें स्टिकर का बिजनेस, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Old Coin Bazaar, New Delhi: आजकल के डिजिटल जमाने में पैसा कमाना और भी ज्यादा आसान हो गया है पैसे कमाने के जरिए बहुत सारे बन चुके हैं लोग यूट्यूब के जरिए वेबसाइट के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं।
हालांकि यह सारे फ्री प्लेटफार्म है जहां आप इंजॉय करके पैसा कमाते हैं। अगर आप अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो कुछ इसी तरीके से शुरू कीजिए
ताकि आपका हमसे बोर भी ना हो और इनकम भी बनी रहे। अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है तो आप स्टिकर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इससे आपको मंथ में काफी मुनाफा होगा।
स्टिकर का बिजनेस खूब चलेगा
आप सभी के घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान तो जरूर आता होगा टीवी फ्रिज या कूलर और आपने इन सभी पर चमकदार स्टिकर तो लगे हुए देखे होंगे।
यह स्टीकर आम स्टीकर के मुकाबले बहुत अच्छा होता है यह 3D होता है अच्छा शाइनिंग देता है और इसे लगाने से प्रोडक्ट को बढ़िया लुक मिलता है।
इसीलिए आज कल मार्केट में इस चीज की डिमांड बहुत बढ़ रही है। डोम स्टीकर का बिजनेस करने के लिए आपको बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं करना है
और न ही कोई मशीन ख़रीदनीं है बस आपको मार्केट से आर्डर लेकर आना है। आर्डर लेने के लिए आप किसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में जा सकते हैं या इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाली कंपनी में जा सकते हैं।
कंपनी को पसंद आना चाहिए आपका काम
लेकिन खास बात यह है कि कंपनी में जाकर आपको अपने सैंपल दिखाने होंगे अगर कंपनी को आपके सैंपल पसंद आते हैं तो समझ से आपका काम हो गया।
कंपनी आपको अपना लोगो दे देगे जिसके आधार पर आप कंपनी के लिए 2000 से 3000 डॉम स्टीकर बना सकते हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया के जरिए भी अपने बिजनेस का प्रचार-प्रसार करके यहाँ से ऑर्डर ला सकते है। और यहां से डेली 4000 रुपए और मंथली 1,20,000 रुपए कमा सकते हैं।