Old Coins Bazaar

Success Story: खेती करके एक किसान की बेटी बनी अफसर,जाने कैसे हासिल किया ये मुकाम

Success Story: ये  लड़की आम किसान की बेटी हैं जिसने खेती करके और साथ में पढ़ाई करके दुनिया को दिखा दिया की परस्तिथि कैसे भी हो मुकाम को हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। आईये आज हम भिवानी की इस लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने ने कमाल कर दिखाया है। निशा श्योराण ने HCS की परीक्षा में 17वां रैंक हासिल किया है। आइये जानते हैं विस्तार से इसके बारे में...
 | 
 Success Story: खेती करके एक किसान की बेटी बनी अफसर,जाने कैसे हासिल किया ये मुकाम 

Old Coins Bazaar, Haryana News: जगबीर घणघस/भिवानी। भिवानी की एक और बेटी ने कमाल कर दिखाया है। एक फौजी की बेटी ने ट्रैक्टर चलाकर खेतीबाड़ी करते हुए हरियाणा की सबसे बड़ी HCS की परीक्षा पास की है। पिता का सपना है कि बेटी किसानों के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करे।

भिवानी की अफसर बिटिया
यूं तो भिवानी को खेल नगरी और मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां की बेटियां और बेटे बॉक्सिंग व अन्य खेलों में देश का नाम रोशन करते हैं। पर यहां की बेटियां पढ़ाई में भी अव्वल हैं।

इसका ताज़ा उदाहरण बनी हैं कृषि मंत्री जेपी दलाल के हलके लोहारू में फरटिया ताल गांव की बेटी निशा श्योराण। जिसने HCS की परीक्षा में 17वां रैंक हासिल किया है। निशा की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में ख़ुशी का माहौल है।

ट्रैक्टर से खेती जोतती है निशा
खास बात ये है कि निशा पढ़ाई के साथ घर और खेत का काम भी खूब करती है। निशा HCS की परीक्षा पास करके भी आज खेत में कपास चुगती है। घर से ट्रैक्टर ले जाकर खेत जोतती है। ये सब इसलिए कि उनके परिवार का खेतीबाड़ी का काम पीढ़ियों से चला आ रहा है। निशा की मां एक टीचर रही हैं और पिता BSF में फौजी।

नौकरी के दौरान निशा की मां भी आमतौर पर उसके पिता के साथ रही। निशा और उसका भाई गांव में अपने चाचा के साथ रहे। यहीं पढ़ाई की और साथ में घर व खेत का जमकर काम किया।