Old Coins Bazaar

Success Story : 150 फीट की जगह में शुरू किया ये बिजनेस, आज पंहुचा 12 करोड़ तक

हर सफलता के पीछे कोई न कोई कारण तो जरुर होता है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे इंजीनियर दोस्तों की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने 150 फीट की जगह से काम शुरू किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज इनका सालाना 12 करोड़ के पार पंहुच गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से-
 | 
150 फीट की जगह में शुरू किया ये बिजनेस, आज पंहुचा 12 करोड़ तक

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली: संदीप अग्रवाल और अतुल वर्मा ने साल 1994 से 1998 तक यूफ्लेक्स में जॉब किया. इसके बाद उन्होंने जॉब से इस्तीफा देकर डेढ़ सौ फुट जगह लेकर किराए पर लेकर अपना काम शुरू किया.

 मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हुए अग्रवाल ने पैकेजिंग मशीनरी बनाना शुरू किया. नोएडा के सेक्टर 10 में 50-60,000 रुपए की शुरुआती पूंजी से शुरू किया गया काम आज ₹12 करोड़ के टर्नओवर को पार कर गया है.

नोएडा के सेक्टर 57 में आज अग्रवाल की 1800 मीटर की फैक्ट्री है. अग्रवाल फूड आइटम के लिए पैकेजिंग मशीन बनाते हैं. स्नैक्स, टी, 

मसाले, आता, पासता, चावल, दाल, ड्राइ फ्रूट्स आदि को पैक करने वाली मशीन बनाने वाली एलिगेंट इंजीनियर के ग्राहक भारत में ही नहीं विदेश में भी हैं.

एलिगेंट इंजीनियरिंग अब 40 देशों से अधिक देशों में मशीन की आपूर्ति करती है. संदीप ने कहा कि हम लोगों को ऑटोमैटिक मशीन देते हैं, 

लेकिन अपना काम मैनुअल तरीके से ही करते हैं. साल 2004 में 200 मीटर की फैक्ट्री खरीदी. फिर उसे बेचकर एक बड़ी फैक्ट्री किराए पर ली.