Old Coins Bazaar

Success Story : हर महीने 5 हजार रुपये कामने वाला शख्स आज बना करोड़ों का मालिक, जानिए फर्श से अर्श तक की कहानी

हर किसी का सपना होता है कि वो भी अमीर बनें। लेकिन बहुत कम लोग होते है जो अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते है। आज हम एक ऐसे ही शख्स के बारे में बात कर रहे है। जिसने मिडिल क्लास फैमिली में पैदा होने के बाद भी आज अमीरों की लिस्ट में इनका नाम आता है। आइये जानते है इनकी सफलता की कहानी...
 | 
हर महीने 5 हजार रुपये कामने वाला शख्स आज बना करोड़ों का मालिक, जानिए फर्श से अर्श तक की कहानी

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली   अगर किसी भी इंसान के पास हुनर हो और उसे पूरा करने की उसमें जज्बा हो तो वह जरुर कामयाब होता है. हां, कामयाबी पाने में थोड़ी देरी हो सकती है

. लेकिन सफलता जरूर मिलेगी. आज हम आपको भारत के फेमस यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) के सफलता की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये कभी 5 हजार रुपये में दिल्ली के क्लबों में गाना- गाते थे, सिंगिग टीवी शो में एंट्री के लिए घंटों लाइनों में खड़े रहते थे. लेकिन आज इनकी नेटवर्थ करोड़ो में है.

आपको बता दें कि भुवन बाम का जन्म एक मध्यमवर्गी परिवार में गुजरात के वडोदरा में हुआ था. इन्हें बचपन से ही गायिकी का शौक था. अपने इस गायिकी को ही इन्होंने करियर के रूप में चुना.

बता दें कि इनके लिए ये बहुत आसान नहीं था. शुरुआत में तो भुवन 5 हजार रुपये महीनें पर नई दिल्ली में छोटे कैफे और क्लबों में गाना गाते थे. यानी हर रोज 150 रुपये से थोड़ा ज्यादा की कमाई होती थी.

सिंगिंग में अपनी किस्मत आजमाने के बाद सफलता इनके हाथ नहीं लगी. तब इन्होनें अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया. इस चैनल पर भुवन ने पहले तो एक पेरोडी वीडियो अपलोड किया.

ये पेरोडी वीडियो कश्मीर में बाढ़ के दौरान अपना घर खो चुके एक व्यक्ति से बहुत ही असंवेदनशील प्रश्न पर आधारित था. इनकी पहली वीडियो पर इन्हें अच्छी सफलता मिली.

इसके बाद ये एक कॉमेडियन के रूप में दुनिया के सामने आए. इसके बाद भुवन अपनी सफलता की कहानी बनाते गए. अब भुवन ने अपनी एक बीबी वाइन्स लॉन्च की.

जिसमें ये छोटे- छोटे वीडियोज पोस्ट करते थे. बीबी वाइन्स में ये खुद ही अपने परिवार के सदस्यों का रोल निभाते थे. इनके स्पूफ वीडियो और अजीबो- गरीब कॉमेंट्री ने इन्हें बहुत जल्द ही स्टार बना दिया.

इस समय भुवन के सब्सक्राइबर 26 मिलियन से ज्यादा हैं. आज भुवन बाम की गिनती भारत के सबसे अमीर यूट्यूबरों में कि जाती है. इनकी नेटवर्थ लगभग 122 करोड़ रुपये की है.

बता दें कि ये ब्रांड एंडोर्समेंट, मूवी और यूट्यूब वीडियो से सालाना करोड़ों रुपये की कमाई कर लेते हैं. आज ये एक सेलिब्रिटी के रूप में भी पहचाने जाते हैं.