Old Coins Bazaar

Success Story: IAS बनने के लिए 4 बार दी UPSC परीक्षा, दो बार बन चुके है IPS

 UPSC की परीक्षा बहुत ही कठिन मानी जाती है। बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS या IPS अधिकारी बनते है। आज हम एक ऐसे अधिकारी की बात कर रहे है। जिन्होंने IAS बनने के लिए 4 बार UPSC परीक्षा दी। परीक्षा देने के बाद दो बार IPS भी बन चुके है। आइये जानते है इनके IAS बनने की कहानी। 
 | 
Success Story: IAS बनने के लिए 4 बार दी UPSC परीक्षा, दो बार बन चुके है IPS

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली  गुजरात का रहने वाला एक लड़का आईएएस बनने का सपना देखता है. इसे साकार करने के लिए वह अपना 100 प्रतिशत देने को तैयार रहता है.

सरकारी नौकरी के लिए वह 3 बार यूपीएससी परीक्षा देता है (Sarkari Naukri). तीनों बार सफल भी होता है (UPSC Exam). उसे आईएएस बनना था.

वह शुरुआती दो अटेंप्ट में आईपीएस बन जाता है. लेकिन हिम्मत न हारकर फिर से सिविल सर्विस परीक्षा देता है और आखिरकार आईएएस अफसर बन जाता है.

Kartik Jivani UPSC Exam : कार्तिक जीवाणी गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं. उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई गुजराती भाषा में की थी. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन लिया था.

वह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थे. वह अपने सपनों और भविष्य को लेकर भी बिल्कुल स्पष्ट थे. 12वीं पास करने के बाद वह जेईई परीक्षा (JEE Exam) में अच्छे अंकों के साथ सफल हो गए थे. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की थी 

How to Pass UPSC Exam : कार्तिक जीवाणी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही सिविल सर्विस (Civil Services Exam) में जाने का निर्णय ले लिया था.

ये भी पढ़ें- UP के इन जिलों में बनने वाली है नई रेल लाइन, 82 गांवों से ली जाएगी जमीन

उन्होंने साल 2016 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. 2017 में अपने पहले अटेंप्ट में वह असफल हो गए थे. फिर 2018 में 94वीं और 2019 में 84वीं रैंक के साथ आईपीएस अफसर बन गए (IPS Officer). लेकिन वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी ली और आईएएस अफसर बन गए 

Kartik Jivani IAS Tips : कार्तिक जीवाणी ने 2020 में अपने चौथे प्रयास में 8वीं रैक हासिल की थी. इसके साथ ही उन्होंने आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया था.

आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान 15 दिनों की छुट्टी लेकर उन्होंने आईएएस परीक्षा की तैयारी की थी (IAS Exam Tips). वह ज्यादातर रात के समय पढ़ाई करते थे.

अपनी तैयारी के लिए वह सिर्फ किताबी ज्ञान पर निर्भर नहीं रहे. उन्होंने इंटरनेट से भी स्टडी मटीरियल इकट्ठा किया और अपने नोट्स खुद बनाए.