Old Coins Bazaar

Sucess Story: 24 साल की उम्र में UPSC एग्जाम पास करके ये शख्स बना IFS, जानिए सफलता का राज

 आज के समय में सफलता को हासिल करना हर कोई चाहता है। आज हम आपको सफलता की एक ऐसी ही कहानी के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपनी पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की थी और बाद में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। फिर 2 बार में पेपर पास नहीं कर पाए। परंतु तीसरी बार में 75वीं रैंक हासिल की तो आइए विस्तार से जानते है इनकी सफलता का राज.. 
 | 
24 साल की उम्र में UPSC एग्जाम पास करके ये शख्स बना IFS

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स की प्रेरणा देने वाली कहानियों की कढ़ी में आज की कहानी यूपी के बांदा जिले के शिवम कुमार साहू की है. 

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स आंकड़ों के आधार पर बताती हैं कि यूपी देश का वह राज्य है, जिसने देश को अब तक सबसे ज्यादा ias-ips दिए हैं. UPSC परीक्षा पास करने पर दिए जाने वाले पदों में ias-ips सबसे लोकप्रिय पदों में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

यूपी के शिवम कुमार साहू ने महज 24 साल की उम्र में UPSC एग्जाम पास कर वो मुकाम पाया, जिससे इनके घर वाले बेहद खुश हैं. शिवम कुमार साधारण परिवार से हैं. 

इनके पिता सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. इस परीक्षा को पास कर शिमव ने अपने पिता का ख्वाब सच कर दिखाया. शिवम जब छोटे थे तो पिता ने ये ख्वाब बुना था. वे चाहते थे उनका बेटा आईएएस या ऐसा ही कुछ बड़ा ओहदा पाए.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

शिवम की शुरूआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई. पिता कहते हैं कि बेटा शुरू से ही पढ़ने में होशियार था. छठी से 12वीं तक जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़े. BHU से B.Tech और M.Tech किया. पोस्ट ग्रेजुएशन कर 2021 में घर आ गए, वहीं परीक्षा की तैयारी की.

दो बार सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हुई. शिवम ने तीसरी बार में यूपीएससी परीक्षा पास कर ऑल इंडिया रैंक 75वीं हासिल कर IFS ऑफिसर पाया.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

तीसरी बार में परीक्षा पास करने वाले शिवम ने तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए कहा है, किसी भी दबाव में रहकर परीक्षा की तैयारी न करें. हिम्मत न हारें लगातार मेहनत करे, सफलता जरूर मिलेगी.