Old Coins Bazaar

शख्स ने जिन बच्चों को समझा अपना, वही निकले पराए, DNA टेस्ट में हुआ बड़ा खुलासा

शख्स ने रेडिट पर अपना दुख बताते हुए लिखा कि उसने मज़ाक-मज़ाक में अपने परिवार का डीएनए टेस्ट कर लिया लेकिन जो नतीजा सामने आया, वो उसकी ज़िंदगी को बिखेर देने वाला था. DNA टेस्ट की रिपोर्ट को देख शख्स को भारी सदमा लगा. 
 | 
   शख्न ने जो बच्चे अपने समझें वो निकले पराए, DNA टेस्ट ने खोल दिया राज

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: शख्स की पूरी ज़िंदगी जिन बच्चों को अपना मानते हुए गुजरी, उसे एक झटके में पता चला कि वो कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें कुछ भी एक-दूसरे से छिपाना नहीं चाहिए. अगर कुछ ऐसा होता है तो बात सीधे रिश्ते के टूटने तक ही पहुंच जाती है.

एक शख्स की पत्नी ने उससे कोई छोटी-मोटी चीज़ नहीं बल्कि बहुत बड़ा राज़ छिपा रखा था. जब पति ये बात जान पाया तो उसका दिमाग थोड़ी देर के लिए तो सुन्न पड़ गया.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास

आजकल डीएनए किट आसानी से उपलब्ध होने की वजह से लोग मज़ाक-मज़ाक में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स ने भी ऐसा ही टेस्ट किया और जो नतीजा सामने आया वो उसके बर्दाश्त से बाहर था. शख्स को टेस्ट में पता चला कि जिन बच्चों को वो अपना समझकर पाल रहा था, वो दरअसल उसके हैं ही नहीं.

बीवी ने दिया शौहर को धोखा

शख्स ने रेडिट पर अपना दुख बताते हुए लिखा कि उसने मज़ाक-मज़ाक में अपने परिवार का डीएनए टेस्ट कर लिया लेकिन जो नतीजा सामने आया, वो उसकी ज़िंदगी को बिखेर देने वाला था.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास

शख्स जिस पत्नी के साथ 18 साल से रह रहा था और 20 साल से दोनों एक-दूसरे को जानते थे, उसने अपने पति को किसी गैर के लिए धोखा दे दिया.

कपल के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है, जो जुड़वां हैं. बच्चों की उम्र 17 साल हो चुकी है और अब डीएनए टेस्ट से उसे पता चला कि बच्चे दरअसल उसके हैं ही नहीं. ये उसकी पत्नी के वन नाइट स्टैंड का नतीजा हैं.

सदमे में आ गया पति

शख्स ने बताया कि जब उसकी पत्नी और उसने स्टार्टअप शुरू किया था, तब वे प्यार में पड़ गए थे. एक ही साल में उन्होंने शादी भी कर ली लेकिन बाद में बिजनेस को लेकर ही दोनों में झगड़ा हुआ और वे अलग हो गए.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास

हालांकि कुछ ही हफ्तों में वे दोबारा एक साथ आ गए और इसी वक्त पत्नी प्रेग्नेंट भी हो गई. उस वक्त उसे लगा था कि बच्चे उसके हैं लेकिन टेस्ट ने पत्नी के वन नाइट स्टैंड का रहस्य खोल दिया. अब शख्स सदमे में है क्योंकि वो अपनी पत्नी और बच्चों के बिना रह नहीं सकता और ये सच उससे पच भी नहीं रहा है.