Old Coins Bazaar

आम जनता को जल्द मिलेगी राहत, सरकार अब सस्ते टमाटर के बाद 60 रूपए प्रति किलो बेचेगी 'भारत दाल'

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा लोगों को सस्ती दर पर दाल उपलब्ध कराने के लिए 'भारत दाल' (Bharat Dal) ब्रांड की बिक्री की शुरूआत की गयी. इस दाल की प्रति किलो कीमत केंद्र सरकार की सब्सिडी के साथ 60 रुपये होगी.
 | 
Delhi News

Old Coins Bazaar, New Delhi : त्यौहारी सीजन से पहले केन्द्र की मोदी सरकार आमजन को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. जहां सरसों एवं सोयाबीन तेल तिलहन के साथ- साथ कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल में मामूली सुधार देखने को मिल रहा है.

जबकि, मूंगफली तेल के साथ-साथ बिनौला तेल की कीमतें पूर्वस्तर पर है. सस्ते आयातित खाद्य तेलों ने देश के तेल तिलहन उद्योग को गहरा झटका दिया है. समझा जा रहा है कि इसका असर लंबे समय तक भारतीय बाजार में रहने की उम्मीद है. इस बीच भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है.

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा लोगों को सस्ती दर पर दाल उपलब्ध कराने के लिए 'भारत दाल' (Bharat Dal) ब्रांड की बिक्री की शुरूआत की गयी. इस दाल की प्रति किलो कीमत केंद्र सरकार की सब्सिडी के साथ 60 रुपये होगी. नेफेड के जरिए होगी बिक्री केंद्र सरकार के द्वारा सस्ता दाल राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) के माध्यम से बेचा जाएगा. इसके अलावा ये एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल के रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत दाल ब्रांड नाम के तहत एक किलो पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलो और 30 किलोग्राम पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी वाली चना दाल की बिक्री शुरू की जाएगी. नेफेड द्वारा चना दाल की मिलिंग और पैकेजिंग की जा रही है. ये दिल्ली में अपने खुदरा दुकानों और एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और सफल के बिक्री केन्द्रों के माध्यम से बेची जाएगी.

बता दें कि चना भारत में सबसे अधिक उत्पादित होने वाली दाल है और पूरे भारत में कई रूपों में इसका सेवन किया जाता है. चना के कई पोषण संबंधी स्वास्थ्य लाभ हैं. यह फाइबर, आयरन, पोटेशियम, विटामिन बी, सेलेनियम बीटा कैरोटीन और कोलीन से भरपूर है जो मानव शरीर को एनीमिया, रक्त शर्करा, हड्डियों के स्वास्थ्य आदि और यहां तक कि मानसिक स्वास्थ्य को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक है.