कोलकाता घुमने आये शख्स की लग गयी करोड़ो की लॉटरी, ऐसे खुली किस्मत

Old Coins Bazaar, Digital Desk Delhi बिहार के आरा में एक युवक की किस्मत रातोंरात बदल गई. आरा के अबरपूल मोहल्ले के रहने वाले राहुल केसरी को एक करोड़ की लॉटरी लगी है. राहुल केसरी कोलकाता घूमने गए थे.
वहीं से लॉटरी की खरीदारी की थी. जब वापस आरा आये तो पता चला कि लॉटरी का उनका नम्बर एक करोड़ रुपये के तौर पर सलेक्ट हुआ है.
एक करोड़ की लॉटरी निकलने के बाद आरा शहर में हर जगह राहुल की चर्चा हो रही है. चौक-चौराहे पर राहुल के किस्मत की तारीफ खूब हो रही है. वहीं राहुल केसरी के परिवार में जश्न का दौर शुरू हो गया है.
गवर्नमेंट ऑफ नागालैंड डाइरेक्टरेट ऑफ राज्य लोटरिज नागालैंड कोहिमा के कम्पनी के द्वारा ये लॉटरी टिकट जारी की गई थी. कोलकाता घूमने के दौरान राहुल केसरी ने फुटपाथ दुकानदार से इस लॉटरी टिकट को खरीदा था.
जिसका नम्बर है 82D16928. इसका चयन पहले नम्बर पर हुआ. जिसका इनाम एक करोड़ रुपया था. लॉटरी निकलने के बाद राहुल केशरी को जरूरी दास्तवेज ले कर कोहिमा बुलाया गया है. जंहा दस्तावेज की औपचारिकता पूरी करने के बाद राहुल केसरी के खाते में टैक्स कटने के बाद तकरीबन 65 लाख रुपये आएंगे.
इस पैसे का क्या करेंगे नहीं सोचा
राहुल नहीं बताया कि अभी कुछ प्रोसेस बाकी है. उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ डॉक्यूमेंट लेकर नागालैंड जाना है. डॉक्यूमेंट देने के बाद मेरे खाते में टीडीएस काटकर राशि आएगी’.
राहुल ने नहीं बताया कि इन पैसों का क्या करना है. उन्होंने कहा कि अभी इसके बारे में नहीं सोचा है. पैसा आने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा.