UP में अधिकारी बनने के लिए करना होगा इन नियमों का पालन

Old Coin Bazaar, Digital Desk, यूपी उत्तर प्रदेश में अगर आप अधिकारी बनना चाहते हैं तो इस नए नियम को आपको जानना होगा. नए नियम के तहत वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो गया है.
यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से निकलने वाली सभी भर्तियों में इस रजिस्ट्रेशन नंबर को भरना जरूरी होगा. खास बात यह है कि पहले यह व्यवस्था नहीं थी.
आयोग की ओर से निकलने वाले फॉर्म के लिए अलग-अलग आवेदन करना पड़ता था. हर बार अपने दस्तावेजों को भरना पड़ता था.
हालांकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन हो जाने से रजिस्ट्रेशन नंबर और एक दो महत्वपूर्ण चीजें ही सिर्फ भरनी होगी. इससे हमें आवेदन की लंबी प्रक्रिया और त्रुटि होने से राहत मिलेगा.
ये भी पढ़ें- UP के इन जिलों में बनने वाली है नई रेल लाइन, 82 गांवों से ली जाएगी जमीन
6 महीने पहले यह व्यवस्था शुरू की गई थी. अब तक 2,23,113 अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर मिल गया है. पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी चल रही है. आयोग की वेबसाइट पर लिंक मौजूद है.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन से अभ्यर्थियों के सभी विवरण और शैक्षिक विवरण भरे जाएंगे. उन्हें फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे. इससे अभ्यर्थी को एक पंजीकरण नंबर मिल जाएगा.
अभ्यर्थी का पूरा विवरण
अभ्यर्थी का विवरण आयोग की वेबसाइट में दर्ज रहेगा. जब भी कोई भर्ती आएगी तो आवेदन करते समय पंजीकरण नंबर डालते ही अभ्यर्थी का पूरा विवरण सामने आ जाएगा, फिर वह फीस जमा करके आवेदन कर सकेगा.
मिनटों में आवेदन आसानी से हो जाएगा सर्वर डाउन या अन्य तकनीकी दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.
संशोधन किया जा सकता है
आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि ओटीआर होने से अभ्यर्थियों के आवेदन में गलतियां नहीं होंगी.अभ्यर्थी पहले से ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करके तैयार रहेंगे.
ओटीआर पंजीकरण होने से के बाद उसमें अधिकतम तीन बार संशोधन किया जा सकता है.
अधिकतम 3 बार ही हो सकेंगे संशोधन
अभ्यर्थी अगर कोई झूठी सूचना वन टाइम रजिस्ट्रेशन में दर्ज करता है. तो वह आसानी से पकड़ा जाएगा. आयोग के पास अभ्यर्थियों का विवरण सुरक्षित रहेगा.
मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जाता है लेकिन आप ओटीआर के जरिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. जिससे वह आवेदन कहीं गायब न होने पाएं.