Old Coins Bazaar

15 दिन में चाहिए इस दुल्हन को एक नया लड़का, सुहागरात के बाद खुली पोल

शादियों के सीजन में जहां एक ओर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लुटेरी दुल्हन के कारनामों का भी रोजाना पर्दाफाश हो रहा है। राजस्थान के अलवर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। जहां एक दुल्हन को 15 दिन बाद एक नया लड़का चाहिए होता है। आइए जनते है पूरा मामला... 
 | 
15 दिन में चाहिए इस दुल्हन को एक नया लड़का
Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली: Bride Wants New Boy in Every 15 days  मिली जानकारी के अनुसार अलवर के बानसूर के मीणा मोहल्ले में रहने वाले 36 साल के हरिमोहन मीणा की 3 जून को असम के माधुनी निवासी दीप्ति नाथ से शादी हुई थी। 
उन्होंने बताया कि शादी में लड़की वालों के कहने पर सभी रस्में निभाई गईं। बताया गया कि शादी में हरिमोहन के परिवार वालों ने करीब 8 लाख रुपए खर्च कए थे। 
हरिमोहन मीणा ने बताया कि शादी के 15 दिन बाद ही दीप्ति भागने की फिराक में थी। उस पर उसे कई बार शक भी हुआ। 21 जून की दोपहर को एक कार उनके घर के बाहर आई और ड्राइवर ने हॉर्न दिया।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास

इशारा मिलते ही दीप्ति घर से दौड़ी और कार में बैठ गई। तभी अंदर से मेरा बड़ा भाई हेमराम बाहर आया, उसे अंदाजा हो गया कि दीप्ति भागने वाली है तो परिवार के लोगों को आवाज लगाई। 

पूरा परिवार बाहर आया और कार के आगे खड़ा हो गया. इसके बाद दीप्ति और लोयकालिता को पकड़ लिया गया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने जब दीप्ति से पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह पहले से शादीशुदा है और उनके दो बच्चे हैं। उसने बताया कि लोयकालिता ही उसका पति है। 

जब पुलिस ने लोयकालिता से पूछताछ की तो उसने सारा आरोप लगाया कि हरिमोहन मीणा और उसके परिवार पर लगा दिया। उसने कहा हरिमोहन उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर यहां लेकर आया है। 

लेकिन पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि लोयकालिता भी पहले से शादीशुदा है और उसने दीप्ति से दूसरी शादी की है। पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन लोगों का एक गैंग है. 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास

सिर्फ यही दो लोग इस अपराध में शामिल नहीं हैं। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि क्या वाकई ये दोनों अकेले इस वारदात को अंजाम देते थे या कोई और भी इनके साथ मिला हुआ है।

पुलिस ने जारी की एडवायजरी

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि लोयकालिता अपनी पत्नी की 4 शादियां करवा चुका है। वहीं, हरिमोहन ने बताया कि शादी के तीन बाद परिवार को शक होने लग गया था कि दीप्ति फरार होने की फिराक में है. 

वह कहने लगी थी कि उसे असम जाना है, उसे मां-बाप की याद आ रही है। पता चला कि उसके माता-पिता ही नहीं है, केवल एक बहन है। वह हमेशा उसी से फोन पर बात करती रहती थ। 

ऐसे में भी शक गहराता गया, लेकिन, जब पकड़ में आई तो सामने आया कि वह असम में रहने वाले पति को पल-पल की अपडेट देती थी। यहां तक उसने लाइव लोकेशन भी भेजी थी।

बताया गया कि हरिमोहन मीणा के परिवार की कोटपूतली के पास सुंदरपुरा में रिश्तेदारी है। उन्होंने बताया कि असम की ही रहने वाली एक महिला उनकी रिश्तेदार है, जो कई साल पहले शादी करके राजस्थान आई थी। 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास

उसके पास ही दीप्ति के पति ने कॉन्टेक्ट किया था, कहा था कि आपके परिवार में हम दीप्ति की शादी करवाना चाहते है। उस रिश्तेदार को भी इन लोगों के बारे में नहीं पता था। 

हरिमोहन शादी से पहले दीप्ति से मिलना चाहता था इसलिए वो असम गया, वहां जाकर 15 दिन रहा। इस तरह शादी की बात बन गई। 

लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जिस लड़की को वह दुल्हन बना कर अपने घर ला रहा है वह तो उसे लूटने की फिराक में थी।