इस शहर को किसी जमाने में जाना जाता था 'Summer Capital' के नाम से, आज टूरिस्ट की फेवरेट डेस्टिनेशंस में शामिल

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली- किसी भी जगह पर घूमने से पहले अगर उस जगह के बारे में थोड़ी सी जानकारी हो, तो उस जगह पर घूमने का मजा दोगुना हो जाता है और दिलचस्पी काफी बढ़ जाती है.
ऐसी ही एक जगह है शिमला. शिमला आज के समय में टूरिस्ट के फेवरेट डेस्टिनेशंस में से एक है. हो सकता है कि आप भी पहले शिमला घूम चुके हों या आने वाले समय में घूमने की प्लानिंग कर रहे हों.
लेकिन क्या आप जानते हैं ब्रिटिश काल में इसे समर कैपिटल (Summer Capital) के नाम से जाना जाता था? आइए आपको बताते हैं इस हिल स्टेशन के बारे में दिलचस्प बातें.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
1864 में ब्रिटिशर्स ने बनाया था 'समर कैपिटल'
शिमला को बसाने का श्रेय चॉरीस प्रैट कैनेडी को दिया गया था. कैनेडी को अंग्रेजों ने पहाड़ी रियासतों का राजनीतिक अधिकारी नियुक्त किया था. 1822 में कैनेडी ने शिमला में पहला स्थाई घर बनवाया था.
इसे कैनेडी हाउस के नाम से जाना जाता था. 1830 के बाद शिमला को शहर की तरह बसाने की शुरुआत की गई और 1864 में इसे आधिकारिक रूप से समर कैपिटल घोषित कर दिया गया.
शिमला के नाम को लेकर मान्यता
शिमला के नाम को लेकर मान्यता है कि ये शब्द श्यामला से लिया गया है. जाखू पहाड़ी पर काली माता का एक मंदिर था. इन माता को श्यामला माता के नाम से जाना जाता था.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
श्यामला से ही इस शहर को शिमला नाम दिया गयाऋ ब्रिटिश काल में देवी की प्रतिमा को एक नया स्थान दिया गया था. अब यहां प्रसिद्ध काली बाड़ी मंदिर है.
कैसे ये शहर Simla से Shimla बना
कहा जाता है कि अंग्रेज शिमला को सिमला कहा करते थे और अंग्रेजी में इसकी स्पेलिंग भी Simla लिखी जाती थी. 80 के दशक में हिमाचल
सरकार ने हिंदी में इसके बोलने के हिसाब से अंग्रेजी में भी शिमला लिखे जाने की अधिसूचना जारी की. इसके बाद इसे Shimla लिखा जाने लगा.
कालका-शिमला रेललाइन को हेरिटेज रेलवे ट्रैक का दर्जा
साल 1903 में कालका और शिमला के बीच एक रेल लाइन का निर्माण हुआ था. इस रेललाइन को 2008 में यूनेस्को ने हेरिटेज रेलवे ट्रैक का दर्जा दिया है. 96 किलोमीटर कालका-शिमला रेललाइन में 102 सुरंगें, 800 पुल और 18 रेलवे स्टेशन हैं.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
हिमाचल से पहले पंजाब की राजधानी थी शिमला
आजादी के बाद शिमला को पंजाब की अस्थायी राजधानी बनाया गया था. बाद में इसे हिमाचल प्रदेश की राजधानी बनाया गया.
आज भी शिमला को उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है और इसे 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है.