Old Coins Bazaar

ये चाय वाला गरीबों की करता है मदद, जरूरतमंदों को दिलाता है सरकारी योजनाओं का लाभ

चाय की स्टॉल पर लोग चाय पीने जाते है। आज हम एक ऐसे चाय वाले के बारे में बता रहे है जो गरीब लोगों की मदद करता है और जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाता है। आइये जानते है इस चाय वाले के बारे में विस्तार से...
 | 
ये चाय वाला गरीबों की करता है मदद, जरूरतमंदों को दिलाता है सरकारी योजनाओं का लाभ

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली   यूं तो आपने कई चायवाले देखे होंगे लेकिन आज आपको गुना के एक ऐसे चाय वाले से मिलवाएंगे जो चाय पिलाने के साथ-साथ समाज सेवा भी करते है.

यह भी एक बड़ा कारण है कि इनकी दुकान में अक्सर लोगों की भीड़ जमा रहती है. गुना के शीतला माता मंदिर इलाके में रहने वाले बसंत सेलर चाय की दुकान चलाते है इसलिए उन्हें लोग चाय वाला भी बोलते हैं.

चाय दुकान में कम आमदनी के बाद भी केवल जरूरत मंदों के काम आने के लिए वह प्रतिदिन शहर के सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते है.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

इनका दिल इतना बड़ा है कि दिनभर में कई लोगों की मदद भी करते हैं और उनका काम कराने के लिए सरकारी दफ्तरों तक जाते है.

लोगों की मुस्कुराहट है पूंजी

चायवाला होकर एक इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले बसंत अभी तक 5 से 6 हजार लोगों की मदद कर चुके है. हर रोज खुद उनके फार्म भरकर सरकारी दफ्तरों में जमा करते है.

इसके बाद पूरा प्रोसेस कंप्लीट होने तक फॉलो करते हैं. काम पूरा हो जाने पर लोगों की मुस्कुराहट इसके लिए सबसे बड़ी पूंजी होती है.

हम आप के काम आए आप भी किसी की मदद करें

मुफ्त सेवा देकर इस चाय वाले ने एक मिसाल पेश की है. लोगों को सीख दी है कि एक दूसरे के काम आना चाहिए. इनकी समाज सेवा के चलते हर रोज दुकान जैसे ही खुलती है लोगों की भीड़ यहां जमा हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

लेकिन भीड़ चाय की चुस्कियां लेने नहीं बल्कि अपना काम कराने के लिए लोग यहां आते हैं. निस्वार्थ भाव से बिना किसी लेनदेन के अपना काम छोड़कर यह चाय वाला उनके साथ जाता है

और काम पूरा कराने के बाद उनसे कहता है मैं आपके काम आया आप भी किसी के काम आ जाना. वाकई यह चायवाला लोगों की सुर्खियों में आ चुका है

और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अब इसकी काफी सराहना हो रही है.