Old Coins Bazaar

Tomato price today: टमाटर का रेट 40 रुपये हो गया, अब लीजिए मजा

Tomato price today: पहले टमाटर 100, 200, 400 में बिक रहा था, सरकार ने दिया तोहफा, टमाटर का रेट 40 रुपये किलो, सबको मिला.
 | 
टमाटर का रेट 40 रुपये हो गया, अब लीजिए मजा

Old Coins Bazaar, New Delhi: पिछले 2 महीने से महंगाई चरम पर है जिसके चलते इसने आम जनता के भी पसीने छुड़ा रखे हैं. टमाटर की कीमतें (Tomato price )भी वहीं 2 महीने पहले तक 400 से 500 रुपये किलो हो गई थी. लेकिन अब सरकार ने टमाटर की महंगाई को कंट्रोल करने के लिए फुल प्रूफ बना लिया है. सरकार कल यानी 20 अगस्त से देश में 40 रुपये किलो टमाटर बेचेगी.(Tomato price update) 

रक्षाबंधन(Raksha Bandhan 2023) पर सरकार का ये तोहफा जनता को काफी पसंद रहा है वहीं, सरकार (Government) को भी उम्मीद है कि उसके इस फैसले से महंगाई पर लगाम लगेगी. लेकिन सरकार को 400 से 40 तक सफर तय करने में 1 महीने का समय लग गया. इस मुकाम पर आने के लिए सरकार को नेपाल से टमाटर मंगाने से लेकर सस्ते काउंटर लगाने तक का काम करना पड़ा.

जिसके बाद अब कल से टमाटर 40 रुपये किलो बेचा जायेगा. बता दें, एक महीने पहले इन्ही टमाटर की कीमतें(tomato rate) 400 रुपये किलो तक थी. आइए बताते हैं सरकार ने कैसे-कैसे टमाटर की महंगाई (tomato price hike)पर लगाम लगाई है.

90 रुपये से शुरू हुआ सफर

जून में मानसून (monsoon)की दस्तक के साथ ही टमाटर की कीमत (tomato price today)में अचानक आग लगनी शुरू हो गई थी. 30 से 40 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अचानक 150 रुपये किलो हो गया था. वहीं, जुलाई आते- आते इसकी कीमत 300 से 400 और 500 रुपये किलो के पार पहुंच गई. इससे आम जनता परेशान हो गई. ऐसे में केंद्र सरकार ने खुद से टमाटर बेचने का फैसला किया. पहली बार उसने 14 जुलाई को दिल्ली- एनसीआर में 90 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचा था. तब टमाटर की कीमतें 400 रुपये किलो थी. उस समय सरकार ने पहली बार टमाटर की महंगाई पर लगाम लगाने का काम किया है.

सरकार ने NCCF और NAFED के जरिए 90 रुपये किलो टमाटर बेचना शुरू किया था. ठीक एक दिन बाद सरकार ने दोबारा ऐलान किया कि अब 500 जगहों पर 80 रुपये किलो टमाटर बेचा जाएगा. इसके बाद 15 अगस्त से सरकार ने 50 रुपये किलो टमाटर बेचने का ऐलान किया और दिल्ली NCR समेत कई जगहों पर सस्ते टमाटर बेचने शुरू कर दिए.

केंद्र सरकार ने 20 अगस्त 2023 रविवार से 40 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर ने एनसीसीएफ और नेफेड को 40 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है. टमाटर की सप्लाई में सुधार, थोक और रिटेल बाजार में कीमतों में गिरावट के बाद खाद्य उपभोक्ता मामलों ने मंत्रालय ने एनसीसीएफ और नेफेड को 40 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है.

नेपाल से आया इतना टमाटर(tomato price in nepal)

दरअसल नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी एनसीसीएफ ने देश में टमाटर के भाव में कमी लाने और आम लोगों को सस्ते भाव पर टमाटर मुहैया कराने के लिए पड़ोसी देश नेपाल के साथ करार किया है. इसके तहत नेपाल से 10 टन टमाटर का आयात होने वाला है. 2 दिन पहले यानी बुधवार को बताया गया था कि नेपाल से टमाटर के आयात की शुरुआत हो गई है. जिसका असर है कि अब टमाटर के दाम दिन पर दिन कम होते जा रहे हैं.