Old Coins Bazaar

tractor wala Note: 5 रूपये के पुराने नोट को ट्रैक्टर ने बनाया रेयर, अब हो रही कीमत में उछाल

अगर आपके पास भी ट्रैक्टर वाला ये पुराना नोट है तो समझिए आपकी किस्मत चमकने वाली है। इस पांच रुपए के नोट के आपको मार्केट में लाखों रुपए मिल जाएंगे।
 
 | 
tractor wala Note: 5 रूपये के पुराने नोट को ट्रैक्टर ने बनाया रेयर, अब हो रही कीमत में उछाल

old Coins Bazaar, दिल्ली, दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो पुराने सिक्के और नोटों की खरीद बिक्री करते हैं। लेकिन कई बार लोग इस बात से अनजान रह जाते हैं, कि उनके कलेक्शन में पड़े यह पुराने नोट और सिक्के उनके कितने काम के हैं कई लोग तो सोचते हैं कि इन पुराने सिक्के और नोटों का अब चलन नहीं है।

इसलिए यह पुराने नोट और सिक्के अब बेकार हो चुके हैं लेकिन असली बात तो यह है कि उस समय के मुकाबले अब पुराने नोट और सिक्कों की अहमियत काफी बढ़ गई है। आप इन पुराने नोट और सिक्कों से मोटी कमाई कर सकते हैं क्योंकि वैश्विक बाजार में इनकी कीमत तय की गई है। अब लोग इन पुराने नोटों और सिक्कों को बेचकर पल भर में मालामाल हो रहे हैं।

किस चीज से बनते है खास

कोई भी पुराना नोट या सिक्का खास होना चाहिए दुर्लभ होना चाहिए। क्योंकि इसी के आधार पर इन सिक्कों की कीमत मोटी मिलती है। अगर आप के पुराने सिक्के या नोट में कोई ऐसी खासियत नहीं है तो यह तय कीमत से कम पर बिकती है लेकिन अगर आपके नोट सिक्के पर कोई ना कोई खासियत हो तो इसके बदले आपको मुंह मांगी कीमत मिलती है। पुराने नोट या सिक्के पर खासियत मतलब 786 का नंबर किसी गवर्नर के हस्ताक्षर, नोट का सीरियल नंबर यह सभी चीजें आपके नोट को खास बनाती हैं।

5 रुपए का पुराना नोट भी है खास

30 हज़ार रुपए कमाने के लिए आपके पास रखे 5 रुपए के नोट में ट्रैक्टर बना होना चाहिए। साथ ही उसमें 786 नंबर भी लिखा होना चाहिए। इस नोट को एंटीक कैटेगरी में रेयर माना जाता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में इस नोट को एक्सट्रीमली रेयर की मान्यता मिली है।