Old Coins Bazaar

Delhi से गुरुग्राम का सफर होगा आसान, यहां बनेगा नया रोड

 मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा के अधिकतर नागरिकों का दिल्ली में आवागमन बढ़ रहा है। एनएच के अलावा गुरुग्राम से अन्य सम्पर्क मार्गों का होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए कई सम्पर्क मार्गो को लेकर अधिकारी विशेष योजनाएं तैयार करें।

 | 
Delhi से गुरुग्राम का सफर होगा आसान, यहां बनेगा नया रोड

Old Coins Bazaar, Digital Desk UP : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधा लिंक करने के लिए नई सम्पर्क सड़क परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर उन्हें क्रियान्वित करें ताकि दिल्ली व गुरुग्राम के बीच यातायात को और अधिक सुगम बनाया जा सके।

 मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा के अधिकतर नागरिकों का दिल्ली में आवागमन बढ़ रहा है। एनएच के अलावा गुरुग्राम से अन्य सम्पर्क मार्गों का होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए कई सम्पर्क मार्गो को लेकर अधिकारी विशेष योजनाएं तैयार करें।

अधिकारी ने कहा कि नई दिल्ली के इन्द्रलोक मेट्रो स्टेशन से नरेला के बीच यमुना कैनाल लिंक रोड हरियाणा बॉर्डर तक बनाने के लिए दिल्ली सरकार से बातचीत की जाए।

Sapna Chaudhary up bihar: सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए ठुमके, बुढ़ों ने किया ये काम

एनएच 236 से जोड़ने पर काम-


इसके अलावा महरोली से गुरुग्राम रोड को एनएच 236 के साथ जोड़ने के लिए दिल्ली रिज के माध्यम से नेल्सन मंडेला टी-प्वाइंट वसंत कुंज फ्लाईओवर के पास के साथ लिंक सड़क की भी डीपीआर प्रस्ताव तैयार किया जाए। इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 114-115 आदि से रोड 75 मीटर चौड़ा लिंक रोड गुरुग्राम व नजफगढ़ के साथ दिल्ली के लिए लिंक रोड पर प्रस्ताव तैयार किए जाएं ताकि इन सड़क परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जीएमडीए के सीईओ एनएचएआई के अधिकारियों साथ एक बैठक बुलाएंगे।

बैठक में और क्या फैसले-


पर्यटन विभाग और लोक निर्माण विभाग भवन इन विकास परियोजनाओं का ब्योरा तैयार करेंगे। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए वित्तीय विकल्पों पर कार्य करेंगे ताकि एनएचएआई के साथ इसे सरकार के अनुमोदन से उठाया जा सके। एक बार आवश्यक ठोस प्रस्तावों के साथ कार्य करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी की जा सकती है।

Sapna Chaudhary up bihar: सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए ठुमके, बुढ़ों ने किया ये काम

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी स्थानीय निकाय अरुण गुप्ता, प्रधान सचिव पर्यटन एम डी सिन्हा, ईआईसी लोक निर्माण विभाग राजीव यादव, गुरुग्राम मेट्रोपोलियन विकास अथोरटी, एमडी, एचएसआरडीसी अनिल दहिया, ईआईसी, एचओडी (विशेष), बीरेंद्र सिंह सिंचाई विभाग, सीसीपी (एनसीआर) हरियाणा देवेंद्र एन. निंबोकर, लोक निर्माण एवं पर्यटन विभाग के कई अधिकारियों ने भाग लिया। जिला नगर आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीएमडीए पी सी मीणा बैठक से ऑनलाइन जुड़े।