Triple Talaq: पति ने तीन तलाक देकर की दूसरी शादी, जानिए पूरी वजह

Old Coin Bazaar, Digital Desk Delhi: सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र के बेल्हौरा गांव निवासी नसरीन पुत्री मोहर्रम अली की शादी दस साल पहले लहरपुर के मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी मुस्तकीम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी।
नसरीन का आरोप है कि शादी के बाद पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में बीस हजार की नकदी व अन्य सामान की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे थे
दो साल पहले दहेज की मांग न पूरी होने पर मुस्तकीम ने नसरीन को तीन तलाक दे दिया था। उसके बाद प्लॉट अपने नाम करवाने की शर्त पर नसरीन से दोबारा निकाह किया था।
बढ़ी दहेज की मांग तो फिर दिया तलाक की दूसरी शादी
आरोप है कि प्लाट लिखवाने के बाद दोबारा पैसे की मांग करते हुए, मुस्तकीम, अल्ताफ नफसीन आदि उसे प्रताड़ित करने लगे, मांग पूरी न होने पर मुस्तकीम ने दुबारा तीन तलाक दे दिया, उसके बाद मुस्तकीम ने दूसरी औरत से निकाह कर लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
नसरीन का आरोप है कि मुस्तकीम उसे फोन पर गालियां देते हुए अश्लील बाते करता है, जिसको लेकर नसरीन ने 11 जुलाई को पुलिस को शिकायती पत्र दिया था
जिस पर पुलिस ने शौहर समेत चार लोगों के विरुद्ध दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ घनश्याम राम ने बताया कि नसरीन की तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, मारपीट आदि धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।