Old Coins Bazaar

Unique Wedding: गरीब बेटी की हुई धूमधाम से शादी, सोशल मीडिया से मिला 'दहेज'

 Unique Wedding: चूरू के एक पुलिस कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई और उसका असर ये हुआ कि एक बेटी की शादी धूमधाम से हो गई. आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार की बेटी की शादी में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई.
 | 
गरीब बेटी की हुई धूमधाम से शादी, सोशल मीडिया से मिला 'दहेज'

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली: आज के दौर में सोशल मीडिया पर कुछ भी संभव है. यहां रातों रात कोई फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है तो किसी नउम्मीद को अचानक सहारे मिल जाते हैं. 

चूरू में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई और उसका असर ये हुआ कि एक गरीब बेटी की शादी धूमधाम से हो गई.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार की बेटी की शादी में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई. कांस्टेबल की अपील रंग लाई और लाखों रुपये जुट गए. 

दरसल, झुंझुनू के मंडावा में तेतरा गांव की झुग्गियों में रहने वाले परिवार की बेटी की शादी तय होने के बाद परिजनों को शादी के खर्च की चिंता सता रही थी.

कास्टेबल धर्मवीर जाखड़ ने बताया कि दुल्हन के माता-पिता ने उनसे संपर्क किया और अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया की मदद ली और एक लाख 31 हजार रुपये एकत्र हो गए.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

कांस्टेबल बना भाई

चूरू पुलिस के कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ की सोशल मीडिया अपील को लोगों का साथ मिला और चंद दिनों में लोग उनके साथ जुड़ते गए.

जिसके बाद पुलिस के इस जवान ने लोगों की मदद से न सिर्फ शादी में नकद और सामान का सहयोग किया, बल्कि भाई बनकर झुग्गी में रहने वाली 

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

इस बहन को चुनरी ओढ़ाई. कांस्टेबल धर्मवीर ने बताया कि लोगों के सहयोग से 61 हजार नकद और शादी का जरूरी सामान फ्रिज, कूलर, पंखा, बेड सहित जरूरी घरेलू सामान और बर्तन उपलब्ध करवाए गए.