UP News : उत्तर प्रदेश में गाय खरीदने पर योगी सरकार देगी 40 हजार की सब्सिड़ी, जानिए

Old Coins Bazaar, Digital Desk UP : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) राज्य के गौ पालकों की आय बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशी नस्ल की गायों के प्रति उनका रुझान बढ़ाने के लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन (Nand Baba Milk Mission) के तहत स्वदेशी गौ संवर्धन योजना लेकर आयी है.
योगी सरकार इसके तहत गौ पालक द्वारा दूसरे स्टेट से साहिवाल (Shaiwal), थारपारकर (Tharparkar) और गिर (Gir) गाय खरीदने पर उन्हे ट्रांसपोर्टेशन, ट्रांजिट इंश्यारेंस एवं पशु इंश्यारेंस समेत अन्य मदों पर खर्च होने वाली धनराशि पर सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी गौ पालकों को अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद पर दी जाएगी.
इसी तरह योगी सरकार स्वदेशी नस्ल गौ पालकों को मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देगी. यह प्रोत्साहन धनराशि भी अधिकतम दो स्वेदशी नस्ल की गायों पर दी जाएगी.
दो देशी नस्ल की गायों की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी-
दुग्ध आयुक्त एवं मिशन निदेशक शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि नंद बाबा मिशन (Nand Baba Milk Mission) के तहत प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में तेजी लाने के लिए दूसरे राज्यों पंजाब से साहिवाल,
राजस्थान से थारपारक और गुजरात से गिर जैसी देसी नस्ल की गाय खरीदने पर ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित विभिन्न मदों के लिए कुल व्यय का 40% (अधिकतम 40 हजार रुपये) प्रति गाय अनुदान दिया जाएगा.
इस धनराशि को दो भागों में बांटा गया है. इसमें साहिवाल, गिर और थारपारक गाय द्वारा 8 से 12 किलो प्रतिदिन दूध देने पर 10,000 रुपये और 12 किलो से ज्यादा प्रतिदिन दूध देने पर 15,000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाएंगे.
वहीं, हरियाणा गाय द्वारा प्रतिदिन 6 से 10 किलो दूध देने पर 10,000 रुपये और 10 किलो से ज्यादा दूध देने पर 15,000 रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा गंगातीरी गाय के 6 से 8 किलो प्रति दिन दूध देने पर 10,000 रुपये और 8 किलो से ज्यादा दूध देने पर 15 हजार रुपये दिये जाएंगे.