Old Coins Bazaar

UP Railway : 900 करोड़ की लागत से इस रेलवे स्टेशन का होगा कायापलट, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तरह तैयार करने का ऐलान किया है. रेलवे ने बताया कि 900 करोड़ की लागत से इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी चलिए जानते हैं इसके बारे में.
 | 
900 करोड़ की लागत से इस रेलवे स्टेशन का होगा कायापलट, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Old Coins Bazaar, Digital Desk UP :  आगरा कैंट रेलवे स्टेशन करीब 900 करोड़ रुपये के बजट से विश्व स्तरीय स्टेशन बनेगा. मप्र की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाएं यहां पर भी यात्रियों को मिलेंगी.

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल ने इसकी कवायद शुरू की है. इसको लेकर आगरा कैंट स्टेशन के नए मॉडल और डिजाइन पर अंतिम फैसला हो रहा है. जैसे ही डिजाइन फाइनल होगी.

आगरा कैंट स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित होना शुरू हो जाएंगी. रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया है कि हर दिन ताजमहल देखने के लिए हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं.

आगरा कैंट स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव है. भविष्य की महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन भी यहां से हो सकता है. इसलिए, रेलवे आगरा कैंट स्टेशन को विकसित कर रहा है. जिससे अत्याधिक ट्रेनों के साथ ही यात्रियों को यहां पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएं.

 उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार गुरुवार को देर शाम आगरा आए. उन्होंने आगरा मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ वार्षिक बैठक की. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आगरा मंडल परिक्षेत्र में स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरंतर विकास किया जा रहा है.

नई लाइनों के सर्वेक्षण, निर्माण, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन एवं विद्युतीकरण का काम निरंतर जारी है. उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि 'आगरा कैंट स्टेशन का जल्द ही रीडेवलपमेंट होगा. इसके डीपीआर पर काम चल रहा है. डीपीआर मंजूर होते ही टेंडर जारी होगा.

आगरा कैंट स्टेशन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन और गांधीनगर स्टेशन की तर्ज पर एयरपोर्ट जैसा डिजाइन करके तैयार करने की योजना है.

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा मंडल के एक दर्जन छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. बैठक से पहले आगरा डीआरएम आनंद स्वरूप ने आगरा रेल मंडल की उपलब्धियों का पावर पोइंट प्रजेंटेशन दिया.'

यह सुझाव दिए और काम भी बताए

 - सीकरी स्टेशन के निरीक्षण में बताया 20 करोड़ से विकास कर रहा रेलवे.
 ईदगाह एवं फोर्ट स्टेशन के निरीक्षण में यात्री सुविधाओं पर करोड़ों खर्च.
-  बारहखंबा, रूई की मंडी, नगला छऊआ रेल फाटकों का निरीक्षण किया.
 - रेलवे 140 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी जमीन पर फ्लाईओवर बनवा रहा.

सांसदों ने जीएम को यह दिए सुझाव :

बैठक में केन्द्रीय परिवार एवं कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सेंटजोंस रेलवे पुल के चौड़ीकरण, किदवई पार्क रेलवे पुल के चौड़ीकरण, राजा की मंडी से आगरा कैंट रेलवे के बीच लेवल क्रॉसिंग 499 एवं 498 के मध्य बाउंड्रीवाल के निर्माण, आगरा फोर्ट से कोटा के लिए सुपरफास्ट ट्रेन,

यमुना ब्रिज स्टेशन पर आरक्षित खिड़की, अजमेर इंटरसिटी का गाड़ी का ईदगाह पर ठहराव, पृथ्वीनाथ फाटक पर आरओबी का सुझाव दिया. अधिकारियों ने सेंट जोंस रेलवे पुल का निरीक्षण किया.

सांसद राजकुमार चाहर के प्रतिनिधि ने शमसाबाद की ग्राम पंचायत सूरजपुरा के आवागमन के लिए अंडरपास, अछनेरा-कीथम मार्ग पर आरओबी के निर्माण,

अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन के अछनेरा स्टेशन पर ठहराव, इटावा-आगरा छावनी मैमू का बांदीकुई तक संचालन, कई ट्रेनों के बाह व बटेश्वर स्टेशनों पर ठहराव, फतेहाबाद अथवा शमसाबाद टाउन स्टेशनों पर आरक्षण की सुविधा आदि सुझाव दिए.