Vande Bharat: राजस्थान के इन जिलों में जल्द मिलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस की बड़ी सौगात, ये रूट्स होंगे संभावित

Old Coins Bazaar, Digital Desk Delhi रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान पर खासे मेहरबान नजर आ रहे हैं. अपने वादे के मुताबिक उन्होंने राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की तादाद को बढ़ाना शुरू कर दिया है.
पिछले तीन ही महीनों में उन्होंने 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात राजस्थान को दे दी है. अब 3 नई और वंदे भारत पर काम शुरू हो चुका है. इस प्लानिंग की स्पीड ऐसी ही बनी रही तो अगले तीन महीनों में राजस्थान को 3 और नई वंदे भारत ट्रेनें मिलने की संभावना है.
दो दिन बाद 7 जुलाई को राजस्थान को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पहली वंदे भारत अजमेर से दिल्ली के बीच चल रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 3 और वंदे भारत ट्रेनें राजस्थान को मिलने जा रही है.
अगर रेलवे जोन के हिसाब से देखा जाए तो अकेले उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के हिस्से में 5 वंदे भारत होगी. अगर इस जोन से बाहर जाए तो राजस्थान के हिस्से में 6 वंदे भारत आएंगी.
जनप्रतिनिधियों का दबाव भी बदल सकता है ट्रेनों का रूट
कोटा रेल मंडल से भी एक वंदे भारत ट्रेन शुरू होनी है. लेकिन कोटा उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में नहीं आता है. NWR ने आने वाली तीन नई वंदे भारत ट्रेनों के रूट लगभग तैयार कर लिए हैं.
लेकिन उन पर आखिरी मुहर रेलवे बोर्ड ती तरफ से लगेगी. वहीं जनप्रतिनिधियों का दबाव भी इन ट्रेनों रूट को बदल सकता है. लेकिन संभावित रूट्स को देखा जाए जयपुर से उदयपुर, गंगानगर से बीकानेर होते हुए दिल्ली और जयपुर से इंदौर के बीच वंदे भारत लगभग तय है.
वंदे भारत के रैक तमिलनाडू के चेन्नई में तैयार हो रहे हैं
देश के अलग अलग हिस्सों में चलने वाली सभी वंदे भारत के रैक तमिलनाडू के चेन्नई में तैयार हो रहे हैं. रेलवे सूत्रों के मुताबिक चेन्नई में राजस्थान की बाकी बची वंदे भारत की ट्रेनों के रैक तेजी से तैयार हो रहे हैं.
तीनों रूट्स की फाइल रेलवे बोर्ड भेजी जा चुकी है. उन पर अब अंतिम मुहर लगनी बाकी है. जैसे ही इन रूट्स पर मुहर लग जाएगी उसी समय तीनों वंदे भारत की अलग अलग तारीखों की भी घोषणा हो जाएगी.
पीएम मोदी 7 जुलाई को दिखाएंगे दूसरी वंदे भारत को हरी झंडी
फिलहाल अजमेर से दिल्ली के बाद अब 7 जुलाई को पीएम मोदी यूपी के गोरखपुर से जोधपुर से साबरमती के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दिखाने जा रहे हैं.
दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. उसके बाद 3 नई वंदे भारत को लेकर भी उत्तर पश्चिम रेलवे पूरी तरह से तैयार है. वंदे भारत ट्रेनों को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे खासा उत्साहित है.