Old Coins Bazaar

Vegetables Price Hike: सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, आसामान छू रहे है दाम

हाल ही में टमाटर और मिर्च के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी। अब टमाटर, मिर्च के बाद बाकी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। आमतौर 20 से 40 रुपए किलो मिलने वाली सब्जी 100 से 200 रुपए किलो तक बिक रही है। आइये जानते है आज के ताजा रेट...
 | 
सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, आसामान छू रहे है दाम

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली   सब्जी में स्वाद घोलने वाले टमाटर बढ़ते दामों के कारण लाल होते जा रहे हैं. टमाटर पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो गया है.

किसान बाहुल्य खरगोन जिले समेत प्रदेश भर में यह 160 रुपए किलो से 200 रुपए तक बिक रहा है. महंगी सब्जी की वजह से आम लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है.

मध्यप्रदेश के लोग सब्जी की मंहगाई से परेशान हैं. जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है. किसान बाहुल्य जिले खरगोन में भी टमाटर 160 रुपए किलो से 200 रुपए किलो तक बिक रहा है.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

इसके अलावा अदरक, धनिया, मिर्च के भी दामों में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है. खरगोन में इन दिनों सब्जियों के दाम उछाल पर हैं.

खरगोन में आमतौर पर 20 रुपए से 40 रुपए किलो मिलने वाली सब्जी के दाम 80 रुपए से 120 रुपए किलो चल रहे हैं. ऐसे में महिलाओं की रसोई के पूरे महीने का बजट डगमगा गया है.

सब्जी की बढ़ती कीमतों पर राजनीति

रिकॉर्ड तोड़ महंगी हुई सब्जी की वजह से जनता परेशान है. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीते दिनों एमपी कांग्रेस ने भी सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा था.

एमपी कांग्रेस ने ट्विटर हेंडल पर सब्जियों की कीमत लिखते हुए लिखा था कि सीएम शिवराज ने पहले ही महीने लाड़ली बहना से पांच गुना राशि वसूल ली. हालांकि सब्जियों में सबसे ज्यादा टमाटर महंगा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

टमाटर ही नहीं बल्कि कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जहां टमाटर 160 से 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, तो वहीं अदरक 240 रुपए, धनिया 100 से 120 रुपए, मिर्च के 100 से 120 रुपए तक के दाम हो गए हैं.

सब्जियों में स्वाद बढ़ाने वाली धनिया, मिर्च, अदरक-लहसुन और टमाटर के दाम बढ़ने से आमजन परेशान हैं. एक किलो टमाटर ले जाने वाले मात्र पाव भर में तीन टमाटर लेकर जा रहे हैं. अदरक और लहसुन 200-300 के आसपास बिक रहा है.