जब सेट पर अचानक जोर जोर से चिल्लाने लगे थे Amitabh Bachchan, किसी को कुछ नहीं आया समझ

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ दमदार आवाज के लिए भी जाते हैं। ऐसे में अब बिग बी (Big B) को लेकर डायरेक्टर आर बाल्की ने किस्सा सुनाया है।
उन्होंने बताया कि एक बार वो सेट पर अचानक से भड़क गए थे। इसकी वजह भी काफी खास है। आर बाल्की ने इस मामले की कोशिश की लेकिन बात कुछ और ही हो गई।
दरअसल, आर बाल्की और अमिताभ बच्चन ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘शमिताभ’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इनकी बॉन्डिंग भी कमाल की है।
दोनों जल्द ही ‘घूमर’ में साथ दिखेंगे। ऐसे में बाल्की ने एक इंटरव्यू में अमिताभ से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था। एक बार बिग बी सेट पर अचानक से चिल्लाने लगे थे।
जबकि वो कभी भी किसी पर सेट पर गुस्सा नहीं होते हैं। वो बहुत ही कूल रहने वाले इंसान हैं। लेकिन उस दिन तो उन्होंने सभी को शॉक्ड कर दिया था।
ये भी पढ़ें- UP के इन जिलों में बनने वाली है नई रेल लाइन, 82 गांवों से ली जाएगी जमीन
आर बाल्की ने सुलझाना चाहा मामला
डायरेक्टर किस्से को सुनाते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाते हैं और कहते हैं कि ‘अचानक वो चिल्लाने लगे और सभी शॉक्ड हो गए। किसी ने कभी भी उन्हें चिल्लाते हुए नहीं देखा।
फिर बाल्की उनके पास वैनिटी वैन में गए उन्हें लगा कुछ गड़बड़ हुआ है। वो उनके पास गए और बिग बी से पूछा, क्या हुआ? फूड ठीक है? आप चिल्ला क्यों रहे हो?
अमिताभ बच्चन ने उनकी ओर देखा और बिना कुछ जवाब दिए मुंह बनाया। वो फिर से चिलाकर बोले उस लड़के को बुलाओ।’
अमिताभ बच्चन ने दिया जवाब
आर बाल्की फिर से अमिताभ बच्चन को टोकते हैं और कहते हैं कि ‘अमित जी क्या समस्या है? आज आपको सुबह से क्या हुआ है?’ इस पर बिग भी फिर से उनकी ओर देखते हैं और कहते हैं कि ‘तुम मूर्ख हो, मैं कैरेक्टर में हूं।’
इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे आर बाल्की
बहरहाल, अगर आर बाल्की के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने आखिरी बार ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ में काम किया था।
इसमें दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और सनी देओल ने लीड रोल प्ले किया था। इसमें अमिताभ बच्चन ने कैमियो किया था। बाल्की का अगला प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ है।
इसके बाद वो ‘घूमर’ में काम करते हुए नजर आने वाले हैं। इसमें भी बिग बी कैमियो रोल में दिखाई देंगे।