Old Coins Bazaar

SBI में बिना अकाउंट के कर सकते है UPI पेमेंट, ऐसे करें रजिट्रेशन

SBI नें एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए हम बिना एसबीआई अकाउंट के UPI पेमेंट कर सकते है. आईए जानते है Yono ऐप की पूरी जानकारी 
 | 
 SBI में बिना अकाउंट के कर सकते है  UPI पेमेंट, ऐसे करें रजिट्रेशन 

Old Coin Bazaar, Digital Desk Delhi: हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने डिजिटल बैंकिंग ऐप योनो (YONO) के नए वर्जन को लॉन्च किया था.

अब एसबीआई ने किसी भी बैंक ग्राहक को यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट के लिए अपने योनो ऐप के इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है.

इसका मतलब हुआ कि योनो ऐप पर यूपीआई सुविधाओं का उपयोग करने के लिए एसबीआई में बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी.

एसबीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि हर भारतीय के लिए ‘योनो’ के साथ, अब किसी भी बैंक ग्राहक को योनो के नए अवतार में स्कैन, पेमेंट और अपने कॉन्टैक्ट्स में पैसे भेज सकते हैं. आइए जानते हैं कि यह सुविधा कैसे काम करती है.

जानें कैसे काम करेगी यह सर्विस

सबसे पहले आपको योनो ऐप डाउनलोड करना होगा और उसके बाद रजिट्रेशन करना होगा. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और आईफोन ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है.

अब योनो ऐप को ओपन करें.

आपको सामने New To SBI का विकल्प सामने आएगा.

इसके बाद Register Now का ऑप्शन सामने आएगा.

अगर आप एसबीआई के ग्राहक नहीं हैं तो आपको Register Now पर क्लिक करना होगा.

अगले पेज पर Register to Make UPI Payments का विकल्प आएगा. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए.

अब आपको उस सिम को सेलेक्ट करना होगा जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक है.

मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए आपके नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा.

मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाने के बाद UPI ID बनाने के लिए बैंक को सेलेक्ट करना होगा.

अब आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा- your registration for SBI Pay has started.If it’s not you, please report it to your bank immediately.

आप अपना बैंक अकाउंट नंबर अपनी स्क्रीन के टॉप पर देख सकते हैं. अब आपको एक SBI UPI हैंडल बनाना होगा.
एसबीआई आपको 3 यूपीआई आईडी ऑप्शन देगा जिनमें से आप एक का चयन कर सकते हैं.

यूपीआई आईडी चुनने के बाद आपको मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा, “You have successfully created an SBI UPI handle.”

अब आपको 6 डिजिट का एक MPIN सेट करना होगा.

MPIN सेट करने के बाद आप यूपीआई पेमेंट करने के लिए योनो ऐप का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.