Amrapali Dubey पर चढ़ा जवानी का खुमार, फिर निरहुआ के साथ पानी में किया रोमांस
निरहुआ और आम्रपाली दुबे दोनों की जोड़ी नंबर वन है. जब भी ये दोनों एक साथ होते हैं तो धूम मचा देते हैं. इन दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पानी में रोमांस कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस के काफी कमेंच आ रहे हैं.
Jun 22, 2023, 12:02 IST
| 
Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: इस गाने को दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और आम्रपाली बंद कमरे में रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
कभी पानी के टब में दोनों मस्ती कर रहे हैं, तो कभी एक-दूजे संग डांस कर रहे हैं। बता दें कि इस गाने को Dinesh Lal Yadav और Kalpana ने अपनी आवाज दी है,
जबकि लिरिक्स Shyam Dehati ने लिखे हैं। ‘दुनिया जाए चाहे भाड़ में’ गाने पर अब तक 19,620,214 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Bhojpuri HD Film नाम के चैनल ने अपलोड किया है।