IAS Pari Bishnoi की यूपीएससी क्रैक करने की कहानी काफी खास है। आइए जानते हैं उन्होंने भारत की सबसे मुश्किल परीक्षा को कैसे क्रैक किया।
सोशल मीडिया पर मेहनती लोगों के बारे में सुनना और पढ़ना बहुत पसंद किया जाता है। खासतौर पर यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने वाले उम्मीदवारों की कहानी किसी इंस्पायरिंग फिल्म जैसी लगती है।
आईएएस परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले से हैं। शुरुआत से ही वो अपनी मां से आत्मनिर्भर बनने की सीख लेती रहीं और हमेशा कुछ बड़ा हासिल करने का मकसद रखा। परी के पिता एक वकील और मां पुलिस अधिकारी हैं। इतना ही नहीं उनके दादा जी भी काकरा गांव के सरपंच के पद को संभाल चुके हैं।
आईएएस परी बिश्नोई ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से ली। उच्चतर पढ़ाई के लिए वो दिल्ली आईं और दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में एडमिशन लिया। पढ़ाई में उनकी शुरू से ही दिलचस्पी रही जिस वजह से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन भी कंपलीट किया।
आईएएस परी बिश्नोई यूपीएससी से पहले नेट-जेआरएफ की परीक्षा को भी क्लियर कर ली थी। उनके पास मौका था कि प्रोफेसर की नौकरी कर बच्चों को पढ़ाएं लेकिन उन्होंने और मेहनत की। इसी का परिणाम है कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 30 रैंक हासिल की।